img

Up Kiran, Digital Desk: मुजफ्फरपुर में एक दलित नाबालिग बालिका के साथ हुए वीभत्स बलात्कार और निर्मम हत्या के विरोध में जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मधेपुरा के स्थानीय स्टेडियम के बाहरी परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। जनसुराज पार्टी की जिला संगठन महिला अध्यक्ष नीलू देवी की अध्यक्षता और पतरघट प्रखंड अध्यक्ष रूपेश मिश्रा के कुशल संचालन में आयोजित इस धरने ने बिहार की बिगड़ती कानून-व्यवस्था और भ्रष्ट स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए।

धरने की अध्यक्षता कर रही नीलू देवी ने मुजफ्फरपुर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को 'नृशंस' बताते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "मुजफ्फरपुर में दुर्भाग्यपूर्ण बलात्कार एवं नृशंस हत्या और बिहार में भ्रष्ट स्वास्थ्य व्यवस्था के विरोध में आज हम लोग धरना पर बैठे हैं।" नीलू देवी ने बिहार सरकार के 'सुशासन' के दावों पर सीधा हमला करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार अब राज्य को चलाने में पूरी तरह असमर्थ हो चुकी है। उनके अनुसार, पूरे प्रदेश में बलात्कार, हत्या, लूट और रंगदारी से जनता त्राहिमाम कर रही है।

उन्होंने मुजफ्फरपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा, "आज जिस तरह मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक बलात्कार कर फेंक दिया गया और उसके बाद जिस सरकारी सिस्टम को पीड़िता के साथ खड़ा होना था, उसी सिस्टम ने पीड़िता की जान ले ली।" नीलू देवी के इन शब्दों में सरकार की अक्षमता और प्रशासनिक संवेदनहीनता के प्रति गहरा रोष स्पष्ट झलक रहा था।