Up Kiran, Digital Desk: आज, 5 नवंबर 2025, बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा का पावन पर्व है. इसे त्रिपुरारी पूर्णिमा और देव दीपावली के नाम से भी जाना जाता है.हिंदू धर्म में इस तिथि का विशेष महत्व है क्योंकि यह भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा के लिए सबसे खास दिनों में से एक मानी जाती है.[मान्यता है कि इस दिन देवता पृथ्वी पर आकर गंगा के घाटों पर दिवाली मनाते हैं.
इस दिन किए गए स्नान, दान और उपाय अक्षय फल देते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आज कुछ सरल और अचूक उपाय करने से धन की देवी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं रहती.
कब है पूर्णिमा तिथि?
पंचांग के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 4 नवंबर की रात 10:36 बजे हो चुकी है और इसका समापन आज, 5 नवंबर को शाम 6:48 बजे होगा. उदयातिथि के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा आज ही मनाई जा रही है.
मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए 4 महाउपाय
1. मुख्य द्वार पर आम के पत्तों का तोरण लगाएं
मां लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए घर का मुख्य द्वार साफ-सुथरा होना बहुत जरूरी है. आज सुबह स्नान के बाद घर के मुख्य दरवाजे पर आम के पत्तों का तोरण (बंदनवार) अवश्य लगाएं.माना जाता है कि ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और मां लक्ष्मी का आगमन होता है, जिससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
2. पीपल के वृक्ष की पूजा करें
शास्त्रों के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी पीपल के वृक्ष पर वास करती हैं. आज सुबह स्नान के बाद पीपल के पेड़ की जड़ में दूध और चीनी मिश्रित जल चढ़ाएं और घी का दीपक जलाएं.यह उपाय करने से मां लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं और आर्थिक संकट दूर होते हैं.
3. मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं
पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए चावल की खीर का भोग लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है खीर में केसर और मखाने का प्रयोग अवश्य करें. भोग लगाने के बाद इस खीर को परिवार सहित प्रसाद के रूप में ग्रहण करें. मान्यता है कि इससे घर में धन के भंडार हमेशा भरे रहते हैं.
4. दीपदान अवश्य करें
कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीपदान का विशेष महत्व है. आप किसी नदी या तालाब के किनारे या फिर किसी मंदिर में दीपदान कर सकते हैंयदि यह संभव न हो, तो शाम के समय अपने घर के पूजा स्थान पर, तुलसी के पास और मुख्य द्वार पर घी का दीपक अवश्य जलाएंऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है
ये सरल उपाय आपकी आर्थिक परेशानियों को दूर कर आपके जीवन में मां लक्ष्मी की कृपा ला सकते हैं.

_1640396238_100x75.png)

_855380711_100x75.png)
_2061426232_100x75.png)