_400205515.png)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 39वां मुकाबला रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक इडेन गार्डेंस स्टेडियम में होगा जहां एक ओर पॉइंट्स टेबल की टॉप टीम गुजरात टाइटंस दमदार लय में है, तो दूसरी ओर केकेआर अपनी मिड-टेबल की स्थिति को सुधारने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
कैसी होगी इडेन गार्डेंस की पिच?
इडेन गार्डेंस की पिच को बल्लेबाजों के लिए मददगार माना जाता है। यहां की सतह सपाट होती है और उछाल भी अच्छा देखने को मिलता है जिससे बड़े शॉट लगाने में बल्लेबाजों को परेशानी नहीं होती। यही कारण है कि इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मुकाबले आम बात हैं। हालांकि, शुरुआत में तेज़ गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं होती मगर जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिन गेंदबाजों का रोल अहम हो जाता है। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है ताकि दूसरी पारी में स्पिन का फायदा उठाया जा सके।
IPL में इडेन गार्डेंस का रिकॉर्ड
इस ऐतिहासिक मैदान पर अब तक कुल 96 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 56 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है जबकि 40 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाज़ी मारी है। कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो उन्होंने इडेन गार्डेंस में 91 मैच खेले हैं जिनमें 53 बार जीत और 38 बार हार मिली है। घरेलू मैदान पर केकेआर का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है मगर GT जैसी फॉर्म में चल रही टीम के सामने हर आंकड़ा छोटा दिख सकता है।
KKR vs GT हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबले हुए हैं। इनमें से 2 में गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की है जबकि 1 मैच में केकेआर विजेता रही है। एक मैच बेनतीजा रहा। आंकड़े थोड़ा सा गुजरात की ओर झुकते ज़रूर हैं मगर मैदान कोलकाता का है और होम क्राउड के बीच KKR कुछ भी कर सकती है।
कौन किस पर भारी?
गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में अब तक खेले गए 7 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने बेहतरीन संतुलन और आक्रामकता दिखाई है। दूसरी तरफ कोलकाता की टीम 6वें नंबर पर है और उन्हें प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हर मैच अहम हो चला है। ऐसे में ये मुकाबला सिर्फ दो टीमों की भिड़ंत नहीं बल्कि प्लेऑफ की दिशा तय करने वाला टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है।