img

लखनऊ। यूपी और बिहार समेत पूरा देश जननायक कर्पूरी ठाकुर को याद कर रहा है। जगह जगह जयंती पर समारोह एवं गोष्ठियां आयोजित की जा रही हैं। इस कम में ग्राम रानीवा तहसील भीटी जिला अंबेडकर नगर में राष्ट्रीय लोकदल एवं समतावादी प्रबुद्ध मंच के तत्वाधान में समतावादी प्रबुद्ध मंच के जिला संयोजक दीपक यादव की अध्यक्षता में जन नायक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर का जन्मदिवस समारोह आयोजित किया गया। समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव ने कर्पूरी ठाकुर को देश का महान ईमानदार सोशलिस्ट राजनेता एवं पिछड़ो और गरीब व शोसित गरीब लोगों की मुखर आवाज बताया। 

जयंती समारोह को संबोधित कजरते हुए विजय श्रीवास्तव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर डॉक्टर लोहिया, लोक नारायण जयप्रकाश नारायण एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के विचारों के सच्चे अनुयाई थे। श्रीवास्तव ने कहा कि वतर्मान सियासी हालातों में कर्पूरी ठाकुर के विचार और अधिक प्रासंगिक हैं। नई पीढ़ी को उनके विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

समारोह को संबोधियत करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के मंडल अध्यक्ष पंडित आचार्य शत्रुघ्न तिवारी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर देश के अंदर समाजवादी आंदोलन के अगुवा थे। वह लालू यादव, शरद यादव तथा नीतीश कुमार के प्रेरणा स्रोत थे। समारो की अध्यक्षता कर रहे दीपक यादव ने कहा कि जातिगत जनगणना से ही सामाजिक न्याय को प्राप्त किया जा सकता है। कर्पूरी ठाकुर के विचारों से ही भारत में समतावादी समाज की स्थापना की जा सकती यही। 

इस मौके पर रालोद गोसाईगंज विधानसभा अध्यक्ष बृजेश कुमार दुबे ने कहा कि गरीबी, कुपोषण एवं अशिक्षा को कर्पूरी ठाकुर के रास्ते पर ही चलकर खत्म किया जा सकता है। किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाई जा सकती है। इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित श्यामलाल गुप्ता, सचिन कुमार सौरभ, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव और राम गोपाल समेत सैकड़ों लोगों ने जान नायक कर्पूरी ठाकुर को याद किया। 

--Advertisement--