img

types of sexual partners: शारीरिक संबंध को अक्सर एक टैबू विषय माना जाता है, मगर हाल की एक रिपोर्ट ने इस पर खुलकर बात की है। इंडियाना यूनिवर्सिटी के किन्से इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार की गई इस रिपोर्ट में विभिन्न पीढ़ियों के लोगों की सेक्स लाइफ का विश्लेषण किया गया है।जिसमें ये भी बताया गया है कि लोगों को कितना सेक्स करना चाहिए।

ताजे शोध के मुताबिक, 18-29 साल तक के लोग साल में औसतन 112 बार संबंध बनाते हैं। 29 से 38 साल के लोग साल में औसतन 86 बार वहीं 39 से 50 साल के लोग 69 बार. इनमें से 45 प्रतिशथ जोड़े महीने में कुछ ही दिन संबंध बनाते थे।

बता दें कि सेक्स कपल के बीच की समझ और मानसिकता पर डिपेंड करता है. यदि दोनों पार्टनर कंफर्टेबल हैं तो वो जितनी मर्तबा चाहें संबंध बना सकते हैं। लेकिन हर वक्त संभोग करते हैं तो आप सूख कर कांटा हो सकते हैं।
 

--Advertisement--