घुड़सवारी के शौकीनों के लिए हैदराबाद में एक शानदार आयोजन शुरू हो गया है! हैदराबाद पोलो एंड रेस क्लब (HPRC) में चार दिवसीय इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप (घुड़सवारी प्रतियोगिता) का आगाज हो चुका है और पहले ही दिन इसने दर्शकों का मन मोह लिया है.
शो जंपिंग में दिखा घोड़ों और घुड़सवारों का कमाल
चैंपियनशिप की शुरुआत 'नोवाइस शो जंपिंग' इवेंट के साथ हुई, जिसमें घोड़ों और उनके सवारों के बीच बेहतरीन तालमेल का प्रदर्शन देखने को मिला. इस इवेंट में घुड़सवारों को अपने घोड़ों को विभिन्न बाधाओं (obstacles) के ऊपर से बिना गिराए, एक निश्चित समय में पार करना होता है.
ये रहे पहले दिन के विजेता:
इस रोमांचक प्रतियोगिता में तीन विजेताओं ने बाजी मारी, जिन्होंने बेहतरीन नियंत्रण और गति का प्रदर्शन किया:
स्वर्ण पदक (Gold): एच. जयकर रेड्डी, जिन्होंने 'सुंदर' नाम के अपने घोड़े की सवारी की.
रजत पदक (Silver): कैप्टन शांति सिंह, जो 'ब्रेवहार्ट' नाम के घोड़े पर सवार थे.
कांस्य पदक (Bronze): कैप्टन एनएस रावत, जिन्होंने 'ताशकेंट' नाम के अपने घोड़े पर करतब दिखाए.
इन सभी विजेताओं का संबंध इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया (EFI) से है, जो देश में घुड़सवारी के खेल को बढ़ावा देता है.
यह चैंपियनशिप न सिर्फ घुड़सवारी जैसे शाही खेल को लोकप्रिय बनाने में मदद कर रही है, बल्कि यह युवा प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने के लिए एक बेहतरीन मंच भी प्रदान कर रही है. अगले तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में और भी कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे.

 (1)_1727452327_100x75.jpg)
_1068874776_100x75.jpg)

