2023 विश्वकप के लीग स्टेज में भारतीय टीम ने अपने सभी नौ मुकाबलों में जीत हासिल की है। अब भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से कल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेगा। न्यूजीलैंड के विरूद्ध वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल का रिकॉर्ड भारत के लिए ऐसे डराने वाला था। पर अब वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट में विराट कोहली के आंकड़ों ने पूरी टीम और फैंस की चिंता बढ़ा दी है।
किंग कोहली ने अब तक वनडे वर्ल्ड कप में कुल छह नॉकआउट मुकाबले खेले हैं, जिनमें 4 मर्तबा किंग ने दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं किया है। छह पारियों में विराट का हाई स्कोर 35 रनों का रहा है, जो उन्होंने 2011 के वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका के विरूद्ध बनाया था। वहीं दो नॉकआउट में कोहली एक एक रन बनाकर आउट हुए हैं। ऐसे में विराट का ये आंकड़े देख फैंस खुश नहीं होंगे। वनडे वर्ल्ड कप नॉकआउट में अगर कोहली की कुल छह पारियां देखें तो हालत बहुत खस्ता नजर आती है।
सन् 2011 के वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में भारत के सामने थे ऑस्ट्रेलिया जहां विराट कोहली केवल 24 रन ही बना पाए। इसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की टक्कर पाकिस्तान से थी, जहां विराट ने नौ रन बनाए। फाइनल में किंग के बल्ले से 35 रन निकले।
फिर सन् 2015 के वर्ल्ड कप के क्वार्टर सेमीफाइनल में बांग्लादेश के सामने भी विराट महज तीन रन बना पाए। वहीं सेमीफाइनल में उनका और बुरा हाल हुआ और वह सिर्फ एक रन ही बना सके। साल 2019 का सेमीफाइनल जहां न्यूजीलैंड के सामने विराट ने केवल एक रन बनाए थे। वर्ल्ड कप दो हज़ार 23 के लीग मैच खत्म होने के बाद भारत के लिए कोहली हाई स्कोरर रहे। उन्होंने नौ मैचों की नौ पारियों में 554 रन बनाए, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।
--Advertisement--