Up Kiran, Digital Desk: आईपीएल 2026 ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे ने बल्ले से ऐसा जवाब दिया, जिसने क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। ऑक्शन के ठीक दो दिन बाद ही कॉनवे ने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक पारी खेलते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया।
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। ओपनिंग के लिए उतरे डेवोन कॉनवे और कप्तान टॉम लैथम ने पहले दिन ही वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।
कॉनवे ने 279 गेंदों में 25 शानदार चौकों की मदद से 178 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं कप्तान लैथम ने भी उनका भरपूर साथ निभाया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 323 रनों की विशाल साझेदारी हुई, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप बन गई।
इस साझेदारी ने रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के 2019 में बनाए गए 317 रनों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं, कॉनवे और लैथम की जोड़ी ने न्यूजीलैंड की घरेलू सरज़मीं पर 95 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जो साल 1930 से कायम था।
कुल मिलाकर यह साझेदारी न्यूजीलैंड के टेस्ट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बन गई है। इससे आगे केवल ग्लेन टर्नर और टेरी जार्विस की 387 रनों की साझेदारी मौजूद है।
आईपीएल 2026 ऑक्शन में डेवोन कॉनवे का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने उन पर बोली नहीं लगाई। हालांकि, इस टेस्ट पारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कॉनवे बड़े मंच के खिलाड़ी हैं।
आईपीएल करियर की बात करें तो कॉनवे अब तक 29 मुकाबलों में 1080 रन बना चुके हैं, जिसमें 11 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन नाबाद रहा है। पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा भी रह चुके हैं।




