img

आईसीसी विश्व कप के सातवें मैच में इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने थीं। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 364 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था। इस बार डेविड अलग फॉर्म में थे।

डेविड मलान ने इस मैच में 107 गेंदों पर 140 रन बनाए। उन्होंने 5 छक्के और 16 चौके लगाए। इस दौरान मलान ने कई रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने विराट कोहली और बाबर आजम को भी पीछे छोड़ दिया।

मलान के नाम सबसे तेज छह वनडे शतक (पारी के हिसाब से) का रिकॉर्ड है। उनसे पहले इमाम उल-हक (27 पारी), उपुल थरंगा (29 पारी), बाबर आजम (32 पारी), हाशिम अमला (34) सबसे तेज 6 शतक लगा चुके हैं।

फरवरी 2023 में मलान ने 9 पारियों में 84.25 की औसत और 100.14 की स्ट्राइक रेट से 674 रन बनाए थे। मलान ने इस बार 4 शतक भी लगाए। मलान ने एक कैलेंडर वर्ष में 4 शतक के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।

--Advertisement--