_870393230.png)
Up Kiran, Digital Desk: बिहार में इस बार का चुनावी मौसम जितना गरम है, उतनी ही गर्म जुबान भी नेताओं की हो गई है। सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के बीच शब्दों के तीर रोज़ नई दिशा में छोड़े जा रहे हैं। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का एक पुराना इंटरव्यू फिर से चर्चा में आ गया है, जिसे बीजेपी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर आरजेडी पर नया हमला बोला है।
लालू के इंटरव्यू ने पकड़ी नयी हवा
यह वीडियो उस दौर का बताया जा रहा है जब लालू प्रसाद यादव बतौर CM अपने चुटीले अंदाज के लिए मशहूर थे। वीडियो में मशहूर अभिनेता फारुख शेख उनसे सवाल पूछ रहे हैं और जवाब में लालू कहते हैं, "जो जेल नहीं जाएगा उसका जीवन सफल हो ही नहीं सकता!" अब ये बात तो लालू ने सालों पहले मजाकिया लहजे में कही होगी, लेकिन चुनावी दौर में विपक्ष इसे हथियार बनाने में कहां चूकने वाला था!
बीजेपी ने साधा निशाना, तेजस्वी को घेरा
बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा करते हुए लिखा कि देखिए बेशर्मी की इंतहा! उन्होंने तंज कसा कि चारा घोटाले में जेल जाने के बाद भी लालू अब बेल पर बाहर हैं और लगता है कि अब अपने बेटे तेजस्वी को भी उसी रास्ते पर भेजने की तैयारी कर चुके हैं। नीरज कुमार ने ताना मारते हुए लिखा, "पूरा परिवार ही बेशर्मी की मिसाल है।"
तेजस्वी के बयानों पर भी बरसे नीरज
इतना ही नहीं, नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के हालिया तीखे बयानों को लेकर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हार की बौखलाहट में तेजस्वी कभी चुनाव आयोग के सूत्र को 'मूत्र' बताने लगते हैं तो कभी वक्फ बिल को कूड़ेदान में फेंकने की बात कहते हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने जनता से अपील की कि ऐसे बयानों पर तेजस्वी को माफी मांगनी चाहिए क्योंकि बिहार की जनता चुनाव में एक-एक हिसाब जरूर बराबर कर देगी।