Up Kiran, Digital Desk: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यकर्ता दो अलग-अलग राज्यों में मतदान कर चुका है पहले दिल्ली में और अब बिहार में। इस खुलासे ने चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर बहस छेड़ दी है।
दिल्ली से सीवान तक एक ही वोटर?
सौरभ भारद्वाज ने अपने पोस्ट में बताया कि जिस व्यक्ति की बात हो रही है, उसने 5 फरवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव में द्वारका क्षेत्र में वोट डाला था। इसके बाद 6 नवंबर 2025 को वही व्यक्ति बिहार के सीवान जिले में भी मतदान करता नजर आया। भारद्वाज ने इसे वोट चोरी का प्रत्यक्ष प्रमाण बताते हुए सवाल उठाया कि आखिर ऐसा कैसे संभव हुआ, जबकि SIR लागू होने के बाद किसी अन्य राज्य के निवासी का नाम बिहार की वोटर लिस्ट में होना ही नहीं चाहिए।
सिस्टम पर सवाल, प्रक्रिया की जांच की मांग
आप नेता ने यह भी पूछा कि ऐसे कितने कार्यकर्ता हैं जो इस तरह से दोहरे मतदान कर रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले की जांच की मांग की है और कहा कि अगर यह सच है, तो यह लोकतंत्र के लिए बेहद चिंताजनक संकेत है। भारद्वाज का कहना है कि यह सिर्फ एक मामला नहीं हो सकता — हो सकता है कि ऐसे कई उदाहरण हों जो अभी सामने नहीं आए हैं।
_1678488357_100x75.png)
_552592253_100x75.jpg)
_1285900382_100x75.jpg)
_1955941284_100x75.jpg)
