img

Government Employees: नए बजट में आयकर सीमा सात लाख से बढ़ाकर 12 लाख रुपए करने से सरकारी महकमों में लिपिक वर्ग के कर्मचारियों को प्रॉफिट होगा। दस साल तक की नौकरी कर चुके 4200 रुपए ग्रेड पे वाले लोग भी इनकम टैक्स के दायरे से बाहर हो जाएंगे। ये लाजमि तौर  से मध्यम वर्ग के लिए एक अच्छी खबर है।

सरकारी कर्मचारियों को फायदा

इनकम टैक्स की न्यूनतम सीमा से बढ़ोत्तरी से सरकारी विभागों में थर्ड और फोर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को सबसे अधिक फायदा होगा। आयकर मामलों के वकील हरीश कुमार ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक भी इस कटेगरी में आते हैं। उनका ग्रेड पे 4200 रुपये है।

हालांकि आठवां वेतन आयोग लगते ही ये सभी फिर 12 लाख से ऊपर वाली श्रेणी में पहुंच सकते हैं। यह एक सवाल है कि क्या आठवां वेतन आयोग लगते ही इस फायदे से सामना होगा।

इस बार का बजट मीडिल क्लास के आयकर दाताओं के लिए काफी अच्छा माना जा रहा है। आयकर की न्यूनतम सीमा से बढ़ोत्तरी से मध्यम वर्ग के लोगों को फायदा होगा। ये एक अच्छी खबर है मध्यम वर्ग के लिए।

बता दें कि वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने घोषणा की कि 12 लाख रुपये तक की आमदनी पर अब आयकर नहीं लिया जाएगा।