img

Up Kiran, Digital Desk: राजस्थान के बालोतरा जिले में तिलवाड़ा गांव का रहने वाला कमलेश, शिवलाल का बेटा, सोशल मीडिया पर लोकप्रिय बनने की चाह में एक बेहद ख़तरनाक कदम उठा बैठा। उसने रेलवे पटरी पर लेटकर वीडियो बनाया, जिसमें एक ट्रेन उसकी देह के ठीक ऊपर से गुज़रती दिखाई दे रही है। ट्रैन के गुज़रने के बाद वह ज़िंदा-तंदुरुस्त खड़ा हो जाता है। इस वीडियो के वायरल होते ही चर्चा तेज़ी से फैल गई।

कानूनी कार्रवाई तुरंत शुरू

बालोतरा के पुलिस अधीक्षक अमित शर्मा ने इस स्टंट पर गंभीर आपत्ति जताई। इन्होंने जसोल पुलिस टीम को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने कमलेश को हिरासत में ले लिया और चूंकि मामला रेलवे ट्रैक से जुड़ा है, इसलिए इसे रेलवे पुलिस को सौंपा गया।

पुलिस ने सोशल मीडिया पर यह चेतावनी भी दी कि ऐसे खतरناک वीडियो बनाना न सिर्फ जानलेवा है, बल्कि हमेंशा अवैध भी है। ऐसी हरकतों के लिए कानून सख्त है और दोषी को सज़ा भुगतनी पड़ेगी।

युवक ने माँगी माफ़ी

हिरासत के बाद कमलेश ने खुद मीडिया के सामने अपनी गलती कुबूल की। उसने कहा, “मैंने इस बात का अंदाज़ा नहीं लगाया था कि यह कितना ख़तरनाक हो सकता है। मेरा उद्देश्य सिर्फ लाइक और फॉलोवर्स बढ़ाना था। मैं दूसरों से अपील करता हूँ कि कृपया इस तरह की खतरनाक रील्स न बनाएं।”

--Advertisement--