_1484106513.png)
हरियाणा के पानीपत जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने मानवता को तार तार कर दिया। एक महिला ने अपने पति की जलती चिता के पास उनके सगे भाइयों द्वारा शराब पीकर जश्न मनाने का सनसनीखेज तोहमत लगायी है। इतना ही नहीं, महिला का दावा है कि उसके जेठ और देवरों की प्रॉपर्टी विवाद में प्रताड़ना के चलते ही उनके पति ने आत्महत्या कर ली। सोमवार को जीआरपी में दर्ज शिकायत में महिला ने इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पानीपत के बिंझौल गांव की रहने वाली कविता ने जीआरपी में अपनी शिकायत में बताया कि उनके पति सुरेंद्र ने 2 अप्रैल को बिंझौल के गोशाला के पास रेलवे लाइन पर लेटकर आत्महत्या कर ली। कविता का आरोप है कि उनके जेठ बलवान और देवर वीरेंद्र व राजेंद्र ने सुरेंद्र को मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया कि उनके पास आत्महत्या के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा।
कविता ने पुलिस को बताया कि मेरे सास-ससुर ने हमें जमीन दी थी, जिस पर हमने घर बनाया। अब हम उस घर को दोबारा बना रहे थे, लेकिन मेरे जेठ और देवर हमें बनाने नहीं दे रहे थे। वे रोज झगड़ा करते थे।
जलती चिता के पास जश्न: इंसानियत पर धब्बा
कविता का कहना है कि जब उन्होंने पुलिस में शिकायत की, तो आरोपियों ने सुरेंद्र को धमकी दी कि वे उसे झूठे केस में फंसा देंगे।
कविता का सबसे गंभीर आरोप यह है कि सुरेंद्र की आत्महत्या के बाद उनके भाइयों ने श्मशान में उनके दाह संस्कार के दौरान जलती चिता की वीडियो बनाई और शराब पीकर जश्न मनाया। यह सुनकर हर कोई सन्न रह गया।
इतना ही नहीं, सुरेंद्र की तेरहवीं की रस्म के अगले दिन ही आरोपी कविता के घर पहुंचे और उनसे झगड़ा शुरू कर दिया। इस घटना ने कविता को इतना आहत किया कि उन्होंने जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की।
--Advertisement--