img

IPL 2025 अपने मध्य चरण में पहुंच चुका है और मुकाबले लगातार दिलचस्प होते जा रहे हैं। शुक्रवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने-सामने होंगी। ये सीजन का 36वीं भिड़ंत है और दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखने के लिए मैदान में उतरेंगी।

राजस्थान की लय डगमगाई, मगर घर में उम्मीदें बरकरार

संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने सीजन की शुरुआत धीमी की थी। हालांकि, बीच में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स पर दो शानदार जीत हासिल कीं। मगर बाद के तीन मुकाबलों में उन्हें फिर हार का सामना करना पड़ा। 7 में से 2 मैच जीतकर रॉयल्स फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर हैं।

जयसवाल, रियान पराग और हेटमायर जैसे बल्लेबाजों पर टीम की बैटिंग निर्भर करती है। तो वहीं गेंदबाजी विभाग में जोफ्रा आर्चर और महेश थीक्षाना से उम्मीदें होंगी।

एलएसजी ने अब तक सात में से चार मैच जीते हैं और तालिका में ऊपरी हिस्से में बने हुए हैं। निकोलस पूरन, डेविड मिलर और मिशेल मार्श जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजों के साथ टीम ने अच्छा संतुलन बनाया है। गेंदबाजी में मोहसिन खान और मयंक यादव की पेस जोड़ी और स्पिन में रवि बिश्नोई टीम की ताकत हैं।

हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा भारी

आईपीएल इतिहास में अब तक इन दोनों टीमों की पांच बार भिड़ंत हुई है। इनमें चार बार राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज की है। लखनऊ सुपर जायंट्स केवल एक बार जीत हासिल कर सके हैं।

 

--Advertisement--