
nitish kumar on mobile: बिहार विधानसभा में हंगामा तब मच गया जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोबाइल फोन को दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा करार दे दिया। सदन की कार्यवाही के बीच विधायकों के हाथों में मोबाइल देखकर नीतीश का पारा चढ़ गया। गुस्से में तमतमाते हुए उन्होंने स्पीकर से मांग की कि विधानसभा में मोबाइल पर पाबंदी लगाई जाए। नीतीश ने कहा कि मोबाइल के इस्तेमाल से 10 साल नहीं, उससे पहले ही धरती खत्म हो जाएगी। इस बयान ने जहां कुछ विधायकों को हैरान किया।
नीतीश कुमार का मोबाइल से परहेज कोई नई बात नहीं है। वह अक्सर जनसभाओं में लोगों को इस छोटे से डिवाइस से दूरी बनाने की नसीहत देते रहे हैं। “जरूरत हो तभी इस्तेमाल करो,” उनका पुराना मंत्र रहा है। लेकिन इस बार उन्होंने हद पार कर दी। विधानसभा में मोबाइल स्क्रॉल करते विधायकों को देखकर वो भड़क उठे। “यह क्या हो रहा है? मोबाइल से दुनिया खतरे में है। इसके इस्तेमाल से दुनिया दस साल पहले ही खत्म हो जाएगी। नीतीश ने तल्ख लहजे में कहा। उनका यह दावा सुनकर सदन में सन्नाटा छा गया, मगर कई लोग हंस पड़े।
सीएम की यह टिप्पणी उस वक्त आई, जब विधायक शायद कार्यवाही से ज्यादा अपने फोन की स्क्रीन में खोए थे। नीतीश ने इसे अनुशासनहीनता माना और स्पीकर से तुरंत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने जोर देकर कहा कि सदन में मोबाइल बैन कर दीजिए।
--Advertisement--