img

चंडीगढ़।। मनी लॉन्डरिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्त में आए पंजाब के अमरगढ़ हलके से AAP विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा की तबियत बिगड़ने पर बीती देर रात उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ में एडमिट कराया गया है। गज्जनमाजरा सोमवार को जिस वक्त कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे, तभी ईडी ने रेड कर उन्हें अरेस्ट कर लिया था।

खबर के मुताबिक, एमएलए की गिरफ्तारी 40 करोड रुपये के पुराने लेनदेन मामले से जुड़ी है। इस प्रकरण में ईडी ने बीते वर्ष उनके घर ऑफिस और अन्य संपत्तियों की जांच की थी। उस वक्त एमएलए की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

ईडी के सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, एमएलए गज्जनमाजरा से ईडी के अफसर पूछताछ चल रही थी। उसी वक्त उन्हें अचानक से उनकी दिल की धड़कन बढ़ गई और उन्हें घबराहट होने लगी। पूछताछ रोक कर उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। उनकी हालत गंभीर होने के चलते चंडीगढ़ पीजीआई में रैफर कर दिया गया।

रात्रि लगभग दो बजे मोहाली के सिविल अस्पताल से उन्हें पीजीआई में एडमिट कराया गया। पीजीआई इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार देने के बाद अब उन्हें एडवांस कार्डियक सेंटर में एडमिट कराया गया है। जहां पर उनकी हालत अब स्थिर है।

--Advertisement--