_1417682314.png)
Up Kiran, Digital Desk: बीकानेर मंडल के गजनेर और कोलायत स्टेशनों के बीच मंगलवार सुबह एक बड़ी रेल दुर्घटना सामने आई। करीब सात बजे बीकानेर से जैसलमेर की ओर बढ़ रही एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हादसा इंदो का बाला गांव के पास हुआ और इसमें मालगाड़ी के कुल 37 डिब्बे ट्रैक से बाहर हो गए।
जानमाल का नुकसान नहीं, लेकिन ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक
सौभाग्य से इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन रेल मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। हादसे के चलते कई यात्री ट्रेनों को रद्द या आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे ने किया तुरंत एक्शन, डिब्बों को हटाने का काम शुरू
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी दी कि घटना के बाद रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत कार्यों की शुरुआत कर दी गई। डिब्बों को हटाने और ट्रैक को दुरुस्त करने के बाद यातायात बहाल कर दिया गया है, लेकिन प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट भी जारी की गई है।
कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द या बदली गईं? देखें लिस्ट
इस हादसे की वजह से निम्नलिखित ट्रेनों पर असर पड़ा है:
गाड़ी संख्या 14704 (लालगढ़-जैसलमेर) – मंगलवार को पूरी तरह रद्द।
गाड़ी संख्या 14703 (जैसलमेर-लालगढ़) – मंगलवार को रद्द।
गाड़ी संख्या 12468 (जयपुर-जैसलमेर) – 07 अक्टूबर 2025 को केवल बीकानेर तक ही चलेगी, बीकानेर से जैसलमेर के बीच सेवा रद्द।
गाड़ी संख्या 12467 (जैसलमेर-जयपुर) – 08 अक्टूबर 2025 को बीकानेर से चलेगी, जैसलमेर से बीकानेर के बीच रद्द।