img

Up Kiran, Digital Desk: उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार देर रात प्रशासनिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव करते हुए 33 IAS और 24 PCS अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से तबादले किए हैं। धामी सरकार द्वारा जारी अलग-अलग आदेशों में कुल 57 अधिकारियों को नए दायित्व सौंपे गए हैं, जिनसे शासन में ताजगी और गति लाने की उम्मीद है।

वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यों में पुनर्संयोजन

इस फेरबदल के अंतर्गत 1992 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी और मुख्य सचिव आनंद बर्धन से जलागम विभाग का प्रभार हटाया गया है। अब यह जिम्मेदारी 2003 बैच के अधिकारी दिलीप जावलकर को सौंपी गई है, जो अब तक वित्त, निर्वाचन और सहकारिता विभाग के सचिव थे। उन्हें सहकारिता विभाग से मुक्त कर दिया गया है, जबकि अन्य दो विभाग उनके अधीन रहेंगे।

वहीं, IFS अधिकारी पराग मधुकर, जो अब तक जलागम विभाग के मुख्य सचिव थे, को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।

जिलाधिकारियों के स्तर पर बड़े बदलाव

तबादलों में कई जिलों के डीएम भी बदले गए हैं, जिनमें निम्नलिखित प्रमुख नाम शामिल हैं:

आशीष कुमार चौहान (IAS, 2012) को पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी पद से हटाकर उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी का निदेशक बनाया गया है। उन्हें खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

उनकी जगह स्वाति एस भदौरिया (IAS, 2012) को पौड़ी गढ़वाल का नया डीएम नियुक्त किया गया है। वे इससे पहले राज्यपाल की अपर सचिव होने के साथ-साथ भाषा, तकनीकी शिक्षा और सिंचाई विभागों की ज़िम्मेदारी भी संभाल रही थीं।

स्वाति एस भदौरिया की जगह अब रीना जोशी (IAS, 2013) को राज्यपाल की अपर सचिव नियुक्त किया गया है।

नवनीत पांडे (IAS, 2015) को चंपावत के डीएम पद से हटाकर कार्मिक एवं सतर्कता विभाग में अपर सचिव बनाया गया है।

सौरभ गहरवार (IAS, 2016), जो अब तक रुद्रप्रयाग के डीएम थे, को सिडकुल प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही, वे अब PMGSY (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) के मुख्य अधिकारी भी होंगे।

मेहरबान सिंह बिष्ट (IAS, 2016) को उत्तरकाशी के डीएम पद से हटाकर ऊर्जा और सहकारिता विभाग का अपर सचिव नियुक्त किया गया है।

--Advertisement--