भिलाई में शख्स की गला रेतकर हत्या, इलाके में दहशत

img

छत्तीसगढ़ स्थित दुर्ग के भिलाई में बीती देर रात्रि एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी है। ये घठना खुर्शीपार थाना क्षेत्र की है।

पुलिस से मिली खबर के अनुसार, खुर्शीपार थाना क्षेत्र के तहत मिनी माता नगर में बीती रात्रि लगभग 9 बजे चाकू मारकर एक शख्स की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि खुर्सीपार थाना क्षेत्र में छठ मनाकर लौटे 23 वर्षीय विजय पासवान की उसके पड़ोसी भूषण साहू ने हत्या कर दी।

मामले में पुलिस ने बताया कि विजय संडे शाम को छठ मनाकर घर लौटा था, इसके बाद वे कबीर मंदिर जैतखाम के पास टहलने गया था। इसी दौरान भूषण ने कटर से उसका गला काट घटना को अंजाम दिया। हत्या की वारदात में जिस आरोपित की संलिप्तता सामने आई है। उक्त आरोपित पहले भी कत्ल के जुर्म में जेल जा चुका है।

तो वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है। कत्ल की वारदात में जुगनू नामक आरोपित की पुलिस ने शहर से भागने के पहले ही हिरासत में ले लिया है। एक अन्य आरोपित भूषण जिसकी तलाश की जा रही है। पुरानी रंजिश पर से घटना को अंजाम दिया गया है।

Related News