_536305153.png)
Up Kiran, Digital Desk: हाफिजगंज क्षेत्र से एक दर्दनाक प्रकरण सामने आया है, जहां एक विवाहिता की संदिग्ध हालातों में मृत्यु हो गई। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर उनकी बेटी की जान ले ली।
गांव चेना गौंटिया निवासी लेखराज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी देववती की शादी करीब पांच साल पहले भोजीपुरा थाना क्षेत्र के चनदपुर गांव निवासी सोनू से हुई थी। शादी के कुछ साल बाद सोनू ने रिठौरा के कृष्णानगर में मकान बना लिया और वहीं रहने लगा। आरोप है कि मकान में शिफ्ट होने के बाद से ही सोनू और उसके परिजन देववती से दहेज में पैसे की मांग करने लगे और उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
परिजनों के मुताबिक, कुछ ही दिन पहले देववती ने एक बेटी को जन्म दिया था। बच्ची के जन्म के बाद उत्पीड़न और बढ़ गया। रविवार को अचानक खबर मिली कि देववती की मौत हो गई है। मायके वाले जब उसके घर पहुंचे तो उनका कहना है कि बेटी का शव जमीन पर पड़ा था और ससुराल वाले मौके से गायब थे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हाफिजगंज थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बीच मायके वालों ने देववती की मौत को साफ तौर पर दहेज हत्या करार दिया है।
--Advertisement--