सियाचिन में तैनात अग्नि वीर अक्षय लक्ष्मण की एक मिशन के दौरान जान चली गई। अक्षय की शहादत को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस ने केंद्र की अग्निवीर योजना पर सवाल उठाएं हैं तो वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अग्निवीर की पेंशन को लेकर सवाल पूछे हैं। जिसके बाद अब इस पूरे केस पर आर्मी का भी जवाब आया है। आइये पहले जानते हैं कि राहुल गांधी ने क्या कहा है।
दरअसल, राहुल गांधी ने बीते कल को अग्निवीर गवाते अक्षय लक्ष्मण की तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, सियाचिन में अग्निवीर गंवाते अक्षय लक्ष्मण की शहादत का समाचार बहुत दुखद है। उनकी फैमिली को मेरी गहरी संवेदनाएं। एक युवा देश के लिए शहीद हो गया। सेवा के वक्त ग्रेजुएटी या अन्य सैन्य सुविधाएं और शहादत में परिवार को पेंशन तक नहीं। अग्निवीर भारत के वीरों के अपमान की योजना है। राहुल गांधी के इस पोस्ट के बाद आर्मी ने शहीद अग्निवीर गांधी के परिवार को मिलने वाले मुआवजे के बारे में सूचना दी है।
आर्मी ने बताया है कि सियाचिन में शहीद अग्निवीर के परिवार को कितना पैसा मिलेगा। आर्मी के अनुसार अग्निवीर योजना के नियमों का माने तो गैर अंशदायी बीमा के ₹48 लाख, अनुग्रह ₹44 लाख, चार साल के कार्यकाल का वेतन यानी ₹13 लाख से ज्यादा आर्म्ड फोर्सेस कैजुअल्टी फंड से ₹8 लाख का योगदान, तत्काल 30 हज़ार रुपए की मदद एवं सेवा निधि में अग्निवीर का योगदान 30% भी परिवार को मिलेगा। इसमें सरकार का योगदान और ब्याज भी सम्मिलित होगा।
--Advertisement--