 
                                                
                                                Up Kiran, Digital Desk:  क्रिकेट की दुनिया में रोज़ नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं, लेकिन कुछ पारियां ऐसी होती हैं जिन्हें हमेशा याद रखा जाता है.कुछ ऐसी ही अविश्वसनीय पारी खेली है साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट ने. इन्होंने वुमेन्स वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 169 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया है.
यह सिर्फ एक सेंचुरी नहीं थी, बल्कि यह एक ऐसा तूफ़ान था जिसमें कई बड़े रिकॉर्ड्स उड़ गए.अपनी इस शानदार पारी के दौरान लॉरा वोल्वार्ट ने 20 चौके और 4 लंबे छक्के भी लगाए. सबसे बड़ी बात तो यह है कि वो किसी भी महिला वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में सेंचुरी बनाने वाली पहली कप्तान बन गई हैं. आज तक कोई भी महिला कप्तान वर्ल्ड कप के इतने ज़रूरी मैच में ऐसा कारनामा नहीं कर पाई थी.
यही नहीं, इस पारी के साथ ही उन्होंने भारत की महान खिलाड़ी मिताली राज के एक बहुत बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.वोल्वार्ट ने वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा 13 बार 50 से ज़्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को छू लिया है. कमाल की बात तो यह है कि उन्होंने मिताली राज से 13 पारियां कम खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
इस बेहतरीन पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम ने अपना सबसे बड़ा स्कोर (319/7) बनाया और इंग्लैंड को 125 रनों से हराकर पहली बार वुमेन्स वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इस शानदार पारी के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी लॉरा की तारीफ की, जो खेल भावना की एक बेहतरीन मिसाल है.
 
                    
 (1)_1078236602_100x75.jpg)

 (1)_1926346479_100x75.jpg)
