
PMGSY-III Bihar: बिहार के गांवों को मजबूत सड़क नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। पीएम ग्राम सड़क योजना (PMGSY-III) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 367.94 करोड़ रुपये की नई योजनाओं को हरी झंडी दे दी गई है। इन परियोजनाओं के तहत राज्य में पांच नई सड़कें और 103 पुल बनाए जाएंगे। ये चीजें देहात क्षेत्रों को हर मौसम में सुरक्षित और टिकाऊ संपर्क से जोड़ेंगी। ये पहल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सड़कों को चाक-चौबंद करने के संकल्प को नई ताकत दे रही है।
गांवों को हर मौसम में जोड़ने का लक्ष्य
ग्रामीण कार्य विभाग के एक अफसर ने बताया कि हमारा मकसद हर गांव को ऐसी सड़कों से जोड़ना है। जो मजबूत, सुरक्षित और हर मौसम में काम करें। इन सड़कों और पुलों से न सिर्फ आवागमन आसान होगा बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा। महकमे ने योजनाओं के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही जमीनी काम शुरू होने की तैयारी है। बिहार के दूरदराज इलाकों में रहने वालों के लिए ये किसी वरदान से कम नहीं।
नीतीश के सपने को मिलेगी रफ्तार
सीएम नीतीश कुमार लंबे वक्त से बिहार की सड़कों को बेहतर करने पर जोर दे रहे हैं। PMGSY-III की ये नई योजनाएं उनके उस सपने को हकीकत में बदलने की दिशा में बड़ा कदम हैं। गांवों को शहरों से जोड़ने और किसानों, मजदूरों व व्यापारियों को बेहतर सुविधा देने में ये परियोजनाएं अहम भूमिका निभाएंगी। केंद्र और राज्य सरकार की साझेदारी से बिहार की तस्वीर बदलने की उम्मीद जगी है।