 
                                                
                                                Up Kiran, Digital Desk: देश की सबसे बड़ी सरकारी माइनिंग कंपनी NMDC ने इस तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबको चौंका दिया है. कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में उसका नेट मुनाफ़ा 33% बढ़कर 1,694 करोड़ रुपये हो गया है.यह बेहतरीन नतीजा देश में स्टील की बढ़ती मांग और कंपनी के दमदार माइनिंग ऑपरेशन की वजह से संभव हुआ है.
कंपनी की कमाई (टर्नओवर) भी इस दौरान 30% बढ़कर 6,261 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. सिर्फ मुनाफ़ा ही नहीं, बल्कि कंपनी ने इस तिमाही में अब तक का सबसे ज़्यादा प्रोडक्शन और बिक्री का रिकॉर्ड भी बनाया है. आंकड़ों के मुताबिक, प्रोडक्शन 23% बढ़कर 10.21 मिलियन टन और बिक्री 10% बढ़कर 10.72 मिलियन टन हो गई है.
NMDC के चेयरमैन और एमडी, श्री अमिताव मुखर्जी ने इस शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा, "इस तिमाही के रिकॉर्डतोड़ नतीजे हमारी सालों की मेहनत और भरोसे को दिखाते हैं. हम देश को स्टील बनाने के लिए अच्छी क्वालिटी का कच्चा माल देने और आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
 
                    
 (1)_1078236602_100x75.jpg)

 (1)_1926346479_100x75.jpg)
