नसरुद्दीन शाह अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते है, अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं।
इन दिनों नसरुद्दीन एक सीरीज ताड डिवाइड बाई ब्लड में नजर आ रहे हैं जिसमें उनके किरदार पसंद किया जा रहा है क्योंकि इन का किरदार है अकबर का।
अब इसी इंटरव्यू के दौरान नसरुद्दीन शाह ने मुसलमानों से नफरत को लेकर एक बयान दिया है जिसको लेकर वो खबरों में छा गए हैं।
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मुसलमानों के खिलाफ नफरत आम हो गई है जिसको सरकार के द्वारा सिनेमा के माध्यम से बड़ी ही चतुराई के साथ फैलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ये चिंताजनक, सत्ताधारी दल ने बहुत चतुराई से सिनेमी का इस्तेमाल किया है। हमारे देश में राजनीतिक पार्ट या चुनाव में धर्म का खुलकर इस्तेमाल करती है।
शाह ने आगे कहा कि केवल इतना ही नहीं अगर कोई मुस्लिम लीडर अल्लाहू अकबर का नाम लेकर वोट मांगता है तो अब तक उस पर बवाल खड़ा हो गया होता।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भी चुनाव के लिए धर्म का इस्तेमाल करते हैं लेकिन हालिया चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पडा। मुझे लगता है कि ये धर्म का इस्तेमाल होना जल्द ही खत्म हो जाएगा।
_462613867_100x75.png)
_1242661757_100x75.png)
_676337477_100x75.png)
_1996842733_100x75.png)
_485506010_100x75.png)