हिंदुस्तान से जुलाई महीने में पाकिस्तान गई अंजू अब वापस वतन लौट आई है। पाकिस्तान वो अपने फेसबुक से बने दोस्त नसरुल्लाह से मिलने गई थी। बाद में उसने वहां धर्म परिवर्तन कर निकाह भी कर लिया।
अब जब अंजू हिंदुस्तान वापस आ गई है तो फिर से उसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। उसके पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह ने बताया है कि अंजू अपने बच्चों को लेकर वापस पाकिस्तान आ जाएगी। वो बच्चों को अपनाने के लिए भी तैयार है। कथित प्रेमी नसरुल्लाह ने अंजू के हिंदुस्तान आने के बाद अब आगे की क्या पूरी रणनीति है, उस पर भी चर्चा की।
पाकिस्तानी युवक ने एक इंटरव्यू में बताया कि उसे पूरा विश्वास है कि अंजू वापस पाकिस्तान लौट आएगी। उसने कहा, ''अंजू जब अपने पूरी गलतफहमियां सुलझा लेगी, तब वह मुझे हिंदुस्तान आने के लिए स्पॉन्सर करेगी। फिर मैं वैध तरीके से हिंदुस्तान आऊंगा। सरहद पार करके गैरकानूनी तरीके से नहीं आऊंगा।''
नसरुल्लाह ने स्पष्ट बताया कि वो भविष्य में जरूर हिंदुस्तान आएगा। एक समाचार चैनल से बात करते हुए नसरुल्लाह ने कहा कि अंजू के अपने पति के साथ मसले चल रहे हैं, उसे पहले सुलझाएगी। फिर चाइल्ड प्रोटेक्शन केस करेगी, जब सब कुछ ठीक हो जाएगा तो वो मुझे भारत बुलाएगी।
_1699730585_100x75.jpg)
_1304550397_100x75.png)
_372981538_100x75.png)
_1808955051_100x75.png)
