img

weird medical condition: कुदरत ने हर महिला के शरीर को इस तरह से गढ़ा है कि वो नई जिंदगी को जन्म दे सके। इसकी शुरुआत युवावस्था में मासिक धर्म यानी पीरियड्स के साथ होती है। लेकिन छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने डॉक्टरों और परिजनों को हैरत में डाल दिया।

एक 14 साल की बच्ची के पीरियड्स कभी शुरू ही नहीं हुए। उसको लेकर उसके माता-पिता चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। जांच के बाद जो सच सामने आया वो चौंकाने वाला था।

17 मार्च को घरवालों ने अपनी बेटी को अस्पताल में भर्ती करवाया। बच्ची की उम्र 14 साल थी। लेकिन उसे अब तक मासिक धर्म शुरू नहीं हुआ था। इसके साथ ही उसके पेट में निरंतर सूजन बनी रहती थी, जिससे परिजन परेशान थे।

डॉक्टरों ने जब जांच शुरू की, तो पता चला कि बच्ची की योनि की परत जन्म से ही बंद थी। मेडिकल भाषा में इसे 'इम्परफोरेट हाइमन' कहा जाता है। इस वजह से मासिक धर्म का रास्ता बंद था और खून बाहर न निकल पाने के कारण पेट में सूजन की शिकायत हो रही थी।

हॉस्पिटल की गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. अंजना चौधरी ने बताया कि ये उनके करियर का पहला ऐसा मामला था। उन्होंने कहा कि हमने बच्ची का अल्ट्रासाउंड और कई टेस्ट किए। जांच में पाया गया कि युवती की हाइमन की परत जन्म से बंद थी। ऐसे में  सेक्सुअल है। सर्जरी के जरिए हाइमन में छेद बनाया गया, जिसके बाद बच्ची के पीरियड्स शुरू हो गए। सर्जरी सफल रही और इसके फौरन बाद ही बच्ची को पीरियड्स शुरू हो गया। अब वो पूरी तरह स्वस्थ है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

 

--Advertisement--