
दिल्ली की नगर राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। पच्चीस अप्रैल को दिल्ली नगर निगम (MCD) में महापौर और उपमहापौर पदों के चुनाव होने जा रहे हैं और इस बार मुकाबला पिछले चुनावों से कहीं ज़्यादा दिलचस्प और उलझा हुआ नजर आ रहा है। वजह साफ है पिछले कुछ महीनों में आप (AAP) के कई पार्षदों के पाला बदलने से एमसीडी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तादाद 119 पार्षदों तक पहुंच चुकी है।
नामांकन प्रक्रिया शुरू
एमसीडी सचिवालय द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, महापौर और उपमहापौर पदों के लिए चुनाव 25 अप्रैल को दोपहर 2 बजे दिल्ली एमसीडी की सामान्य बैठक के दौरान कराया जाएगा। वहीं, नामांकन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी और ये 21 अप्रैल की शाम 5 बजे तक चलेगी। उम्मीदवार इस अवधि में कभी भी अपना नामांकन वापस भी ले सकते हैं।
पिछले आंकड़ों पर एक नजर
साल 2022 के नगर निगम चुनाव में आप (AAP) ने 250 वार्ड में से 134 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया था। भाजपा (BJP) को 104 वार्डों में जीत मिली थी। मगर 15 फरवरी 2025 को हुए बड़े सियासी घटनाक्रम में, AAP के तीन पार्षदों के BJP में शामिल हो जाने से भाजपा की ताकत बढ़ गई। इसके बाद से एमसीडी में सबसे बड़ी पार्टी होने का तमगा अब बीजेपी के पास है।
BJP के संभावित चेहरों पर चर्चा तेज
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के भीतर तीन नाम प्रमुखता से सामने आ रहे हैं। इनमें राजा इकबाल सिंह मौजूदा नेता विपक्ष, योगेश वर्मा केशवपुरम क्षेत्रीय समिति अध्यक्ष और संदीप कपूर शाहदरा दक्षिण क्षेत्रीय समिति सदस्य शामिल है। इन नामों पर संगठन में मंथन जारी है और पार्टी जल्द ही फाइनल उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है।
बता दें कि आप पार्टी को भले ही एमसीडी में शुरुआती बहुमत मिला था, मगर हाल के घटनाक्रम ने पार्टी की स्थिति को कमजोर किया है।