
Up kiran,Digital Desk : मेजर लीग क्रिकेट 2025 का क्वालिफायर-2 मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क (MI New York) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेक्सस सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। इस जीत के साथ अब फाइनल में मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क का सामना वॉशिंगटन फ्रीडम से होगा।
टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला
मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। टेक्सस सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही। सिर्फ 29 रन पर पहला विकेट, फिर 36 और 43 के स्कोर पर अगले दो विकेट गिर गए। आधी टीम तो 85 रन तक पवेलियन लौट चुकी थी। हालांकि, कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 42 गेंदों पर 59 रन बनाकर टीम को संभाला।
अकील हुसैन की कमाल की पारी
मैच में अकील हुसैन ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 32 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए। उनके साथ डेवोन फरेरा ने 20 गेंद में 32 रन की तेज पारी खेली। इन दोनों की साझेदारी से टेक्सस सुपर किंग्स 5 विकेट पर 166 रन का फाइटिंग स्कोर बना सकी।
ट्रिस्टन और रुशिल की गेंदबाजी
ट्रिस्टन लुस ने 3 विकेट चटकाए, जबकि रुशिल उगरकर को 2 विकेट मिले। इनकी बदौलत टेक्सस की शुरुआत बिगड़ी।
मोनांक पटेल और पूरन की सूझबूझ
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क ने 43 रन तक दो विकेट खो दिए, लेकिन इसके बाद मोनांक पटेल (49 रन) और कप्तान निकोलस पूरन ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच 40 रन की अहम साझेदारी हुई।
पोलार्ड और पूरन का तूफान
आखिरी ओवरों में कीरोन पोलार्ड (22 गेंद, 47 रन नाबाद) और निकोलस पूरन (36 गेंद, 52 रन नाबाद) ने मिलकर तूफानी बल्लेबाज़ी की और 89 रन की साझेदारी करके मैच को एकतरफा बना दिया। पूरन ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई।
एमआई न्यूयॉर्क टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी बार फाइनल में पहुंची है।
--Advertisement--