img

आज हम बात करेंगे आधार कार्ड की। आधार कार्ड आपकी पहचान है मगर क्या आपके आधार का कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है या फिर आपके आधार का इस्तेमाल किसी और ने तो नहीं कर लिया है। आईये जानते हैं ये सब कैसे पता कर सकते हैं।

आधार कार्ड निजी दस्तावेजों में सबसे अहम है। इसीलिए यह अहम हो जाता है कि आपके आधार कार्ड का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा तो आप इसका पता बड़ी आसानी से लगा सकते हैं। आपका आधार नंबर कई तरीके से मिसयूज हो सकता है। कोई आपके नाम से सिम कार्ड ले सकता है, बैंक अकाउंट पिन करा सकता है और उसके बाद कई सारे फ्रॉड को अंजाम दे सकता है जिसमें कि आप का नाम आ जाएगा और फिर आपको कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।

ऐसे में उसका मिसयूज रोकने के लिए आप आधार की वेबसाइट पर जाएं। यूआईडीएआई डॉट जीओवी डॉट इन और वहां पर लॉगिन करें। उसके लिए आपका मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उसके बाद वहां जाकर आप चेक कर सकते हैं कि आपके आधार कोर्ड रीसेंटली किस किस ने कहां कहां यूज किया है। सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट यूआईडीएआई डॉट जीओवी डॉट इन पर जाएं। होम पेज पर माई आधार का चयन करें। आधार सर्विस में आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री सेलेक्ट करें। अपने 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें। फोन नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें।

आधार कार्ड की पूरी जानकारी स्क्रीन पर मिल जाएगी। एक पेज में आधार कार्ड के 50 रिकॉर्ड देखे जा सकते हैं। इस तरह से आपका आधार कार्ड कहां कहां का कैसे कैसे इस्तेमाल हुआ है, सारी जानकारी मिल जाएगी। हर आधार कार्ड धारक को समय समय पर जांच की यह प्रैक्टिस करते रहना चाहिए, जो कि पूरी तरह फ्री है। अब आपको टेंशन लेने की जरूरत बिल्कुल नहीं है क्योंकि बस एक क्लिक के जरिए आप जान सकते हैं कि आधार जो आपकी पहचान है उसका कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा। 

--Advertisement--