Up Kiran, Digital Desk: UPI इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बड़ी और शानदार खबर है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI ट्रांजैक्शन की लिमिट को बढ़ाने का ऐलान कर दिया, अब आप एक दिन में 10 लाख रुपये तक कर सकेंगे. यह नया नियम 15 सितंबर से लागू हो जाएगा.
अब बड़े पेमेंट करना हुआ आसान
अब तक, UPI की लिमिट कम होने की वजह से लोगों को इंश्योरेंस का प्रीमियम भरने, शेयर बाजार में निवेश करने या कोई दूसरी बड़ी रकम भेजने के लिए कई बार में पेमेंट करना पड़ता था. लेकिन अब यह झंझट खत्म हो जाएगी.
NPCI के इस फैसले के बाद, आप किसी भी तरह का बड़ा पेमेंट, जैसे:
इंश्योरेंस का प्रीमियम
शेयरों या म्यूचुअल फंड में निवेश
गाड़ी की डाउन पेमेंट
या कोई भी दूसरा बड़ा ट्रांजैक्शन
सिर्फ एक बार में आसानी से और तेजी से कर पाएंगे. UPI पहले से ही अपने आसान और तेज इंटरफेस के लिए लोगों का पसंदीदा पेमेंट मोड बना हुआ है, और इस नए अपडेट ने इसे और भी ज्यादा उपयोगी और सुविधाजनक बना दिया है.
_77154196_100x75.png)


_1192310676_100x75.png)
_1871276878_100x75.png)