img

Up Kiran, Digital Desk: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं और अभी तक फॉर्म नहीं भरा तो फटाफट तैयार हो जाइए। पंजाब नेशनल बैंक ने JMGS-I स्केल में लोकल बैंक ऑफिसर के 750 पदों के लिए भर्ती निकाली थी और आज 23 नवंबर 2025 को आवेदन की लास्ट डेट है। रात 11:59 बजे के बाद पोर्टल बंद हो जाएगा तो देर मत कीजिए।

कितने पद और किस कैटेगरी में कितने?

इस बार कुल 750 वैकेंसी निकली हैं। कैटेगरी वाइज ब्रेकअप कुछ इस तरह है जनरल के लिए 336 सीटें ओबीसी के लिए 194 ईडब्ल्यूएस के लिए 67 एससी के लिए 104 एसटी के लिए 49

यानी हर कैटेगरी के युवाओं के लिए अच्छा मौका है।

कौन लगा सकता है आवेदन?

शिक्षा की बात करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन पूरा होना चाहिए। स्ट्रीम कोई भी चल जाएगी। आयु 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। रिजर्व्ड कैटेगरी वालों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु में छूट मिलेगी।

सैलरी कितनी मिलेगी?

चुने गए उम्मीदवारों को शुरू में 48,480 रुपये बेसिक पे मिलेगा जो परफॉर्मेंस के साथ बढ़कर 85,920 रुपये तक जा सकता है। कुल पैकेज बैंक के नियमों के हिसाब से 1 लाख रुपये से ऊपर बैठता है। इसके अलावा हाउसिंग, मेडिकल, ट्रैवल अलाउंस जैसी सुविधाएं अलग से होती हैं।

सिलेक्शन कैसे होगा?

पहला स्टेप लिखित परीक्षा फिर शॉर्टलिस्टिंग और स्क्रीनिंग स्थानीय भाषा की प्रवीणता टेस्ट (जिस राज्य में पोस्टिंग उसकी भाषा) पर्सनल इंटरव्यू फाइनल मेरिट लिस्ट

परीक्षा दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में होने की संभावना है। अभी तक डेट अनाउंस नहीं हुई लेकिन जैसे ही आएगी हम आपको तुरंत बताएंगे।

फीस कितनी लगेगी?

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वालों के लिए 1000 रुपये एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए सिर्फ 59 रुपये (जीएसटी सहित)

अभी कैसे भरें फॉर्म? स्टेप बाय स्टेप

  1. सबसे पहले pnb.bank.in पर जाएं
  2. होम पेज पर “Career” या “Recruitment” सेक्शन में जाएं
  3. लोकल बैंक ऑफिसर JMGS-I 2025 का लिंक ढूंढें और क्लिक करें
  4. नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन आईडी पासवर्ड बनाएं
  5. फॉर्म ध्यान से भरें, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें
  6. फीस जमा करें (नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या यूपीआई से)
  7. सबमिट करने से पहले पूरा फॉर्म एक बार चेक कर लें
  8. अंत में प्रिंटआउट जरूर निकाल लें