img

Up Kiran, Digital Desk: अगर आप प्रधानमंत्री होते तो क्या करते?" पहलगाम आतंकी हमले पर जब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से यह सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इसका जवाब बड़े ही सधे हुए अंदाज में दिया।

एक कार्यक्रम में ओवैसी ने कहा कि अगर वह प्रधानमंत्री होते तो सबसे पहले दुश्मन को यह बताते कि वह कहां और कब मारेंगे, और फिर ठीक वैसा ही करते।

'सर्जिकल स्ट्राइक' पर भी उठाए सवाल

ओवैसी ने मौजूदा सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा, "आज देश के प्रधानमंत्री ताकतवर हैं, गृह मंत्री ताकतवर हैं, फिर भी ये हमले क्यों हो रहे हैं? आप कहते हैं कि आपने सर्जिकल स्ट्राइक की, तो फिर ये आतंकी कैसे आ रहे हैं? क्या वे आसमान से टपक रहे हैं?"

उन्होंने आगे कहा, "अगर मैं पीएम होता तो नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) और संबंधित अधिकारियों से पूछता कि यह इंटेलिजेंस फेलियर कैसे हुआ। मैं पूछता कि जब यात्रा चल रही थी, तो सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई?"

हम चीन से डरते हैं: ओवैसी ने सरकार पर चीन के मुद्दे को लेकर नरम रुख अपनाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "हमारा असली दुश्मन चीन है, लेकिन सरकार उसका नाम लेने से भी डरती है। चीन हमारी जमीन पर बैठा है, लेकिन हम बात पाकिस्तान की करते हैं। जिस दिन हम चीन को उसकी हरकत का करारा जवाब देंगे, पाकिस्तान खुद-ब-खुद शांत हो जाएगा।"

ओवैसी का यह बयान दिखाता है कि वह आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर एक आक्रामक और सीधी कार्रवाई की नीति अपनाने के पक्ष में हैं।