img

Up Kiran, Digital Desk:  हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में फिर से तल्खी देखने को मिल रही है। भारत ने इस कायराना हमले का करारा जवाब देते हुए 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जिसमें लगभग 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबरें आईं। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से भी भारत के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और मिसाइलों से हमले की कोशिश की गई। फिलहाल सीमा पर सीजफायर कायम है। इस तनावपूर्ण माहौल के बीच ये जानना दिलचस्प है कि पाकिस्तान अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने के लिए चीन से किन-किन हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है और इसके लिए पड़ोसी मुल्क कितनी रकम चुकाता है। आइए जानते हैं।

JF-17 थंडर फाइटर जेट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो JF-17 थंडर फाइटर जेट को चीन और पाकिस्तान ने मिलकर विकसित किया है। यह चौथी पीढ़ी का सिंगल इंजन मल्टीरोल लड़ाकू विमान है जिस पर पाकिस्तान काफी भरोसा करता है। खबरों के अनुसार इस लड़ाकू विमान की एक यूनिट की कीमत लगभग 25 मिलियन डॉलर यानी करीब 2.13 अरब रुपये है।

HQ-16

चीन का यह शॉर्ट रेंज मिसाइल डिफेंस सिस्टम पाकिस्तान में तैनात है जिसे हाल ही में भारत ने मार गिराया था। चीन ने इसे खासतौर पर पाकिस्तान की जरूरतों के मुताबिक बनाया है और यह उसकी वायु रक्षा प्रणाली के लिए बेहद अहम माना जाता है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि 2014-2015 में 6 HQ-16 मिसाइल सिस्टम के लिए पाकिस्तान और चीन के बीच 373.23 मिलियन डॉलर यानी लगभग 3000 करोड़ रुपये का सौदा हुआ था।

Type-054A/P फ्रिगेट्स

पाकिस्तानी नौसेना ने 2017-18 में चीन के साथ चार Type-054A/P फ्रिगेट्स के लिए करार किया था। यह एक आधुनिक युद्धपोत है जो आधुनिक मिसाइल रडार और सोनार सिस्टम से लैस है। हालांकि इसकी आधिकारिक कीमत सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत लगभग 12500 करोड़ रुपये बताई जाती है।

विंग लूंग II

पाकिस्तान के पास चीन का विंग लूंग II ड्रोन सिस्टम भी मौजूद है जो निगरानी करने के साथ-साथ मिसाइल हमले भी कर सकता है। पाकिस्तान ने इसे आतंकवाद के खिलाफ अभियानों में इस्तेमाल करने के लिए चीन से खरीदा था। इसकी कीमत को लेकर अलग-अलग अनुमान हैं लेकिन कोई आधिकारिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।

इन बड़े हथियारों के अलावा पाकिस्तान के पास चीन का HQ-9 एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम भी है जिसे भारतीय ड्रोन ने कराची में ध्वस्त कर दिया था। पाकिस्तान ने इसके लिए कितनी कीमत चुकाई इसकी जानकारी भी सार्वजनिक नहीं है।

--Advertisement--