img

Up Kiran, Digital Desk:पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर बड़ी जवाबी कार्रवाई की है। इस ऑपरेशन को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया, और यह नाम खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुझाया था। सेना ने भी पीएम मोदी के इस सुझाव को स्वीकार किया और इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमला किया, जिसमें 30 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस सफल ऑपरेशन के बाद दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।

ऑपरेशन पर पीएम मोदी की पूरी नजर

यह बात भी सामने आई है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार नजर बनी हुई थी। ऑपरेशन की शुरुआत से ही पीएम मोदी रातभर इसकी पूरी मॉनिटरिंग करते रहे। वे प्रधानमंत्री आवास से ही पूरे ऑपरेशन पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए थे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल भी पीएम मोदी को लगातार ऑपरेशन से जुड़ी हर जानकारी दे रहे थे।

 भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के ठीक 15 दिन बाद यह बड़ी कार्रवाई की है। देर रात करीब 1 बजकर 28 मिनट पर भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया, जिसमें आतंकी सरगना हाफिज सईद के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इसके साथ ही, आतंकी मसूद अजहर के अड्डों को भी तबाह किया गया।

डोभाल ने अमेरिका को दी एक्शन की जानकारी

पाकिस्तान में इस स्ट्राइक के बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अमेरिकी NSA से भी बात की और उन्हें इस पूरी कार्रवाई की जानकारी दी। अजित डोभाल ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि भारतीय सेना ने बेहद सटीकता से सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया और उन्हें तबाह किया। भारत के इस एक्शन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उम्मीद है यह सब जल्द खत्म होगा। भारत ने अमेरिका के अलावा ब्रिटेन, रूस, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को भी इस हमले की जानकारी दी है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस कार्रवाई पर ट्वीट करते हुए लिखा, "भारत माता की जय", जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, “जय हिंद... जय हिंद की सेना।”,

--Advertisement--