img

Pakistan News: भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वाले आतंकियों के पनाहगाह पाकिस्तान में एक अंजान हमलावर ने एक और आतंकवादी को मार डाला है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वाबी जिले में एक अज्ञात सशस्त्र बाइक सवार ने एक आतंकवादी की हत्या कर दी। मृतक आतंकवादी की पहचान मौलाना काशिफ अली के रूप में हुई है और वो कुख्यात आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का वरिष्ठ कमांडर था।

बाइक पर सवार होकर आए हमलावर ने मौलाना काशिफ अली को निशाना बनाकर गोलियां चला दीं। इस गोलीबारी में मौलाना काशिफ अली की मौके पर ही मौत हो गई।

आतंकी काशिफ अली युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें आतंकवादी संगठनों में भर्ती करता था। वो कथित तौर पर आतंकवाद का पाठ पढ़ाता था और शहर में पढ़ने वाले युवाओं को आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए भर्ती करता था। इसके अलावा वो आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्रों में जिहादी प्रशिक्षण भी देता था। काशिफ अली आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की राजनीतिक शाखा पीएमएएमएल से भी जुड़ा था।

कुख्यात आतंकवादी काशिफ अली के मारे जाने के बाद आतंकवादी संगठनों से जुड़े कई संगठनों ने पाकिस्तान सरकार की कड़ी आलोचना की है। इसके साथ ही उन्होंने काशिफ की हत्या करने वाले आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।