img

Up Kiran, Digital Desk: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए हाई वोल्टेज टी20 मुकाबले के बाद विवाद खड़ा हो गया है। पाक कप्तान सलमान आगा ने फखर जमां के आउट होने पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अंपायर से गलती हो गई। उनका दावा है कि गेंद विकेटकीपर संजू सैमसन तक पहुंचने से पहले उछल गई थी

क्या हुआ मैदान पर?

फखर जमां ओपनिंग करने आए और धमाकेदार अंदाज़ में तीन चौके लगाकर सिर्फ 15 गेंदों में 15 रन बना चुके थे। तभी हार्दिक पांड्या की एक धीमी गेंद पर उनका बल्ले का बाहरी किनारा लगा। संजू सैमसन ने आगे डाइव लगाकर शानदार कैच लिया। मामला थोड़ा संदिग्ध था, इसलिए तीसरे अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे ने कई बार रीप्ले देखा और अंत में इसे क्लीन कैच करार दे दिया।

लेकिन सलमान आगा इससे सहमत नहीं दिखे। मैच के बाद उन्होंने कहा "मुझे लगा गेंद विकेटकीपर के आगे उछली थी। अंपायर गलतियाँ कर सकते हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि अगर फखर टिके रहते तो हम 190 रन तक जा सकते थे।"

पाकिस्तान की पारी और भारत की जवाबी बल्लेबाज़ी

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 171 रन बनाए, जिसमें साहिबज़ादा फरहान का 34 गेंदों में अर्धशतक अहम रहा। लेकिन भारत ने जवाब में महज 9 ओवर में 100 रन बना लिए। इसके बाद भारत ने आसानी से मैच को 6 विकेट से जीत लिया।

आगा बोले – "हमें भूलना होगा ये हार"

मैच हारने के बाद सलमान आगा ने टीम के फील्डिंग और शुरुआत पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा "हमने न तो अच्छी फील्डिंग की और न ही अच्छी शुरुआत। हमें इसे भूलकर अगले मैच में सुधार करना होगा।"