Up Kiran, Digital Desk: पाकिस्तान के जाने-माने कप्तान बाबर आजम को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में मैदान पर कुछ ऐसा करने की कीमत चुकानी पड़ी, जो आईसीसी (ICC) को पसंद नहीं आया. उन्हें अपनी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा है. यह जुर्माना आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए लगाया गया है.
यह पूरा मामला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार, 18 नवंबर, 2025 को खेले गए पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन का है. बाबर को आईसीसी की आचार संहिता के आर्टिकल 2.8 का उल्लंघन करते हुए पाया गया. ये नियम खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ से जुड़ा है, और खासकर तब लागू होता है जब कोई अंपायर के फैसले से सहमत न हो. दरअसल, हुआ ये कि बाबर आजम बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्हें एलबीडब्ल्यू (LBW) आउट दे दिया गया. वह इससे खुश नहीं दिखे और उन्होंने DRS यानी रिव्यू ले लिया. लेकिन, तीसरे अंपायर ने भी मैदानी अंपायर के फैसले को ही सही ठहराया, जिससे बाबर को पवेलियन लौटना पड़ा. ड्रेसिंग रूम की ओर जाते समय वह कुछ बड़बड़ाते हुए देखे गए. उनका ये बर्ताव ही नियमों के खिलाफ था, जिसकी वजह से उन्हें सजा मिली. बाबर ने अपनी गलती कबूल कर ली है और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने जो जुर्माना तय किया था, उसे मान भी लिया है. इसलिए इस मामले में आगे किसी सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

_1615936189_100x75.png)

_1567835629_100x75.png)
