_110550694.png)
Up Kiran, Digital Desk: पाकिस्तान पर दुनियाभर से आतंकियों को पालने-पोसने का आरोप लग रहा है। मगर अब पाकिस्तान इन आतंकियों से खुद को नहीं बचा पा रहा है। आतंकियों ने पाकिस्तान में भी आतंक फैला रखा है। मंगलवार को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने दक्षिण वजीरिस्तान के दो हिस्सों- सरगोधा और कुर्रम में पाकिस्तानी सैनिकों पर हमला किया। इसमें भारतीय कैप्टन अभिनंदन को पाकिस्तानी सीमा पर पकड़कर प्रताड़ित करने वाले पाकिस्तानी मेजर मोइज अब्बास भी मारे गए।
भारतीय वायुसेना के कैप्टन अभिनंदन को पाकिस्तानी सीमा पर पकड़कर ले जाने वाले पाकिस्तानी अधिकारी मेजर सैयद मोइज अब्बास शाह समेत 14 जवान इस हमले में मारे गए। पाकिस्तानी सेना ने अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। हालांकि, आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कुछ जवानों के मारे जाने की बात कही गई है।
पाकिस्तान में आतंकी हमला
पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों में कई आतंकियों और उग्रवादी समूहों से जूझ रहा है। मंगलवार को दक्षिणी वजीरिस्तान के सरगोधा और कुर्रम इलाकों में आतंकी समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और पाकिस्तानी सेना के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में चौदह पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। आतंकी समूह ने उन पर हमला किया था और पाकिस्तानी सैनिक संभल नहीं पाए और मारे भी गए। पाकिस्तानी प्रशासन ने मोइज अब्बास की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
कई पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया अकाउंट ने पुष्टि की है कि सरगोधा में हुई मुठभेड़ में मेजर सैयद मोइज समेत कुल 6 लोग मारे गए हैं। हमले में शहीद हुए सैनिकों की पहचान की पुष्टि हो गई है। इसमें पाकिस्तानी सेना की सिक्स कमांडो बटालियन में तैनात मेजर सैयद मोइज अब्बास शाह का नाम भी सामने आया। तहरीक-ए-तालिबान ने जब हमला किया तो मेजर सैयद सरगोधा इलाके में तलाशी अभियान पर थे।
आपको बता दें कि 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर हुई नाटकीय हवाई मुठभेड़ के बाद मेजर सैयद मोइज अब्बास का नाम चर्चा में आया था। उन्होंने भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को पकड़ने का दावा किया था।
--Advertisement--