_622671850.png)
Up Kiran, Digital Desk: विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी की नई फिल्म द बंगाल फाइल्स रिलीज से पहले ही चर्चाओं और विवादों में घिर चुकी है। कोलकाता में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान हुए विरोध ने फिल्म को और सुर्खियों में ला दिया। इस बीच, फिल्म की निर्माता और अहम किरदार निभाने वाली अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने बातचीत में अपने रोल और अनुभव को विस्तार से साझा किया।
100 साल की महिला का चुनौतीपूर्ण रोल
फिल्म में पल्लवी जोशी एक ऐसी महिला की भूमिका निभा रही हैं, जिसने पूरे सौ साल का सफर देखा है। इस किरदार को लेकर वह कहती हैं, “इतनी लंबी उम्र जी चुकी महिला की आत्मा को पकड़ना आसान नहीं था। कई बार डर भी लगता था कि मैं इसे सही ढंग से निभा पाऊंगी या नहीं। शुरू में मैंने विवेक (अग्निहोत्री) से कहा था कि इसके लिए सही कलाकार कास्ट करना जरूरी है, क्योंकि अगर यह रोल कमजोर पड़ गया तो पूरी कथा का असर फीका पड़ जाएगा। लेकिन जब दर्शकों की प्रतिक्रिया देखी, तो लगा कि मेहनत रंग लाई।”
क्यों नहीं अपनाए प्रोस्थेटिक्स
अक्सर इस तरह के रोल्स में भारी प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल होता है, लेकिन पल्लवी जोशी ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें एक बेहद घरेलू और अपनापन लिए हुए महिला को पर्दे पर दिखाना था। “प्रोस्थेटिक का इस्तेमाल करने से चेहरे के भावों में रुकावट आ जाती है और किरदार बनावटी लगता है। हमारे लिए वह संभव भी नहीं था क्योंकि शूटिंग का बड़ा हिस्सा स्टूडियो सेट्स पर ही हुआ और खर्च पहले से ही ज्यादा था। अंततः मेकअप और विजुअल इफेक्ट्स की मदद से किरदार को गढ़ा गया। हमारी कोशिश रही कि किरदार में आत्मीयता झलके, जैसे हमारे परिवार की कोई दादी या बुआ।”
टेलीविजन पर बदलता चेहरा और अफसोस
करियर की शुरुआत दूरदर्शन से करने वाली पल्लवी जोशी को आज का टेलीविजन परिदृश्य थोड़ा निराश करता है। वह बताती हैं कि उनके शुरुआती दिनों में ‘भारत एक खोज’, ‘उड़ान’, ‘रजनी’ और ‘शांति’ जैसे धारावाहिकों ने समाज पर गहरी छाप छोड़ी। “उस दौर में महिलाओं के सशक्त किरदार दिखाई देते थे। शुरुआत में प्राइवेट चैनल्स पर भी उम्दा काम हुआ, लेकिन बाद में रोजमर्रा के एपिसोड निकालने की होड़ ने कंटेंट की गुणवत्ता गिरा दी। आज टीवी देखकर लगता है कि कहानियों का कोई ठोस ढांचा नहीं है, बस सिलसिला चलता रहता है। यह बदलाव मुझे कष्ट देता है क्योंकि मेरा करियर भी इसी माध्यम से आगे बढ़ा।”
निर्माता की जिम्मेदारी भी निभा रहीं पल्लवी
इस बार पल्लवी सिर्फ अभिनेत्री नहीं, बल्कि निर्माता की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं। इससे पहले उन्हें अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट में विद्या रैना के किरदार में देखा गया था। द बंगाल फाइल्स के साथ वह पर्दे के आगे और पीछे दोनों जगह सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
--Advertisement--