टीम इंडिया व न्यूजीलैंड के बीच फाइनल और निर्णायक t20 मैच बुधवार को खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। वहीं इस मैच को लेकर सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पृथ्वी शॉ को मौका मिलेगा? लंबे वक्त बाद टीम में जगह मिलने के बावजूद वह बाहर बैठे हैं. मगर इस बार शुभमन गिल की जगह पृथ्वी को मौका मिलने की उम्मीद है.
क्या पृथ्वी शॉ को मिलेगा मौका?
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शुभमन गिल और इशान किशन अब तक खेले दोनों मुकाबलों में नाकाम रहे हैं. गिल ने वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, मगर t20 में असफल रहे। इसलिए अगर तीसरे t20 में इन दोनों युवा बल्लेबाजों में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ा तो कहा जा रहा है कि पृथ्वी को मौका मिल सकता है. इसके साथ ही कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को टीम में रखने को लेकर निर्णय लिया जाएगा।
इंडिया में चार स्पिनर्स को शामिल किया गया है। लखनऊ में खेले गए इस मैच में दो पूर्णकालिक लेगस्पिनरों को मौका मिला। मगर इस बार अहमदाबाद की पिच के आधार पर समीकरण बदल सकते हैं. सभी प्रारूपों में खेले गए बीते 3 मुकाबलों में अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रही। क्रिकेट जानकारों के अनुसार, भारत के पिछले दो मैचों में पिच को दोष देना गलत होगा. मगर हमें दोनों सलामी बल्लेबाजों के प्रदर्शन को देखने की जरूरत है।
पिछले पांच t20 मैचों में शुभमन गिल का प्रदर्शन - 7,5,46,7,11
इशान किशन का बीते 5 t20 मैचों में प्रदर्शन - 37, 2,1,4,19
भारत की संभावित XI
- शुभमन गिल/पृथ्वी शॉ
- इशान किशन (विकेटकीपर)/जितेश शर्मा
- राहुल त्रिपाठी
- सूर्यकुमार यादव
- हार्दिक पांड्या (कप्तान)
- दीपक हुड्डा
- वाशिंगटन सुंदर है
- शिवम मावी
- कुलदीप यादव
- युजवेंद्र चहल/उमरन मलिक
- अर्शदीप सिंह
--Advertisement--