img

Pari Bishnoi: हरियाणा कैडर की आईएएस अफसर परी बिश्नोई और उनके पति भव्य बिश्नोई के घर खुशियां आई हैं। 25 फरवरी 2025 को परी बिश्नोई ने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया, जिससे पूरे बिश्नोई परिवार में जश्न का माहौल है।

आईएएस परी बिश्नोई का संबंध राजस्थान के जोधपुर से है। तो वहीं उनके ससुराल का नाता हरियाणा की राजनीति से गहराई से जुड़ा है। भव्य बिश्नोई हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के पोते हैं। तो वहीं भव्य बिश्नोई खुद आदमपुर सीट से बीजेपी के विधायक रह चुके हैं, हालांकि इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

22 दिसंबर 2023 को दोनों की शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुई थी और बीते दिनों उन्होंने अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाई थी। अब महज दो महीने बाद ही वे माता-पिता बनने का सुख प्राप्त कर चुके हैं।

बता दें कि आईएएस परी बिश्नोई ने अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत सिक्किम की राजधानी गंगटोक में की थी, फिर बाद में उन्होंने हरियाणा कैडर में तबादला करा लिया। परी बिश्नोई पढ़ाई-लिखाई में हमेशा आगे रहीं और उन्होंने यूपीएससी एग्जाम पास कर IAS बनने का सपना पूरा किया। राजस्थान, हरियाणा और असम से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। बिश्नोई परिवार के इस नए सदस्य का उत्साह और प्रेम के साथ स्वागत किया जा रहा है।