Up Kiran, Digital Desk: केंदुआडीह (धनबाद) में उस बंद पड़ी कोयला खदान से निकल रही जहरीली गैस ने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया है। दो लोगों की जान जा चुकी है। सांस लेना मुश्किल हो रहा है। लोग रातोंरात घर छोड़कर भाग रहे हैं। राजपूत बस्ती, मस्जिद मोहल्ला, ऑफिसर्स कॉलोनी हर तरफ बस एक ही चीख है – हमें बचाओ!
पिछले दो दिन से खदान के 13 और 14 नंबर सिम से गैस लगातार बाहर निकल रही है। लोग बता रहे हैं कि सालों से बंद इस कोलियरी में जमा मीथेन गैस अब दबाव नहीं सह पा रही। नतीजा सामने है – दो मौतें और सैकड़ों लोग बीमार।
बुधवार को जब जांच टीम पहुंची तो हवा में गैस का स्तर 50 पीपीएम से भी ज्यादा मिला। डॉक्टरों का कहना है कि इतनी मात्रा में मीथेन इंसान के लिए जानलेवा है। सिर चकराना, उल्टी आना, सांस रुकना जैसे लक्षण दिख रहे हैं।
लोगों ने सड़क जाम कर दी। नारेबाजी की। बीसीसीएल और प्रशासन के अफसरों से सीधा सवाल पूछा – “आप लोग सालों से मास्टर प्लान की बात करते हो, फिर भी हम आज मर रहे हैं?”
पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने साफ कहा, “पहले गैस रिसाव रोको। जिस खदान का मुहाना बंद किया था उसी से गैस फूट रही है। धनबाद में आईआईटी आईएसएम जैसे बड़े संस्थान हैं उनकी टीम बुलाओ। तकनीकी तरीके से समस्या सुलझाओ। उसके बाद ही पुनर्वास की बात करो।”
_1377232494_100x75.jpg)
_1542840045_100x75.jpg)
_297398360_100x75.jpg)
_32169622_100x75.jpg)
_485376212_100x75.jpg)