2024 लोकसभा इलेक्शन को लेकर नक्सलियों के विरूद्द चल रहे ऑपरेशन के कारण ही आज सवेरे सवेरे गिरिडीह सीआरपीएफ के 154वीं बटालियन और खुखरा और मधुबन थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी।
सीआरपीएफ के साथ दोनों थानों की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खुखरा थाना क्षेत्र के चतरो के घने जंगल में छापेमारी कर एक बंडल कोडक वायर जब्त किया।
कोडक वायर के इस बंडल को सर्च ऑपरेशन के स्क्वाड ने जंगल के अंदर जमीन में बने एक बंकर से बरामद करने में कामयाबी हासिल की। माना जा रहा है कि इलेक्शन में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने को लेकर नक्सलियों के गिरोह ने कुछ दिन से इस बंकर में सारा सामान जुटा रहे थे और इसी क्रम गुप्त जानकारी के आधार पर जब तलाशी अभियान चलाया गया, तो टीम ने जंगल के भीतर बंकर से इस कोडक वायर के बंडल को जब्त किया।
--Advertisement--