img

जनपद खैरथल के भिवाड़ी में गंदे पानी (जल भराव) की निकासी को लेकर आज राजस्थान व हरियाणा पुलिस एक दूजे में भिड़ गई। हरियाणा पुलिस का एएसआई (Assistant Sub-Inspector) रविकांत राजस्थान पुलिस के 6 से ज्यादा सिपाहियों पर भारी पड़ गया। इस दौरान उसने राजस्थान पुलिस की तरफ से नाकाबंदी के दौरान बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियों को भी उठा कर फेंक दिया।

खबर के मुताबिक, भिवाड़ी बाईपास पर बीते आठ महीने से चले आ रहे जल भराव की दिक्कत को लेकर बीती दोपहर राजस्थान और हरियाणा पुलिस आमने-सामने हो गई। राजस्थान पुलिस की ओर से वाहनों को बाईपास पर जाने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 919 पर बैरिकेट्स लगाकर यातायात को डायवर्ट किया जा रहा था। उसी दौरान हरियाणा पुलिस के धारूहेड़ा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रविकांत ने मौके पर आकर राजस्थान पुलिस से बदसलूकी की। उसने यातायात डायवर्ट करने के लिए लगाए बाड़ को हटा दिया।  

और तो और राजस्थान पुलिस ने बैठने के लिए डाली रखी कुर्सियों को भी सब इंस्पेक्टर ने लात मारकर दूर फेंक दिया। उसने इस मामले की कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ भी आमानवीय व्यवहार की। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अफसरों ने फौरन खैरथल तिजारा जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला से इस प्रकरण में बात की। 

--Advertisement--