_1562473027.png)
राजधानी जयपुर के बगरू थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में चल रही अवैध रेव पार्टी पर देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लोगों को अरेस्ट किया। अरेस्ट किए गए लोगों में 10 युवतियां भी शामिल हैं। यह छापा हिम्मतपुरा क्षेत्र स्थित कैलम अथर्व पैलेस एंड रेस्टोरेंट में मारा गया, जहां भारी मात्रा में शराब भी बरामद हुई। पुलिस ने होटल संचालक को भी बिना लाइसेंस शराब परोसने के आरोप में हिरासत में लिया है।
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त होटल में अवैध रेव पार्टी आयोजित की जा रही है। सूचना की पुष्टि के लिए कुछ पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में भेजा गया। पार्टी का सत्यापन होते ही रात करीब 1:30 बजे बगरू और बिंदायका थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए छापा मारा।
छापे के दौरान कई युवक-युवतियां नशे की हालत में पाए गए और पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान होटल संचालक शराब परोसने के वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका, जिसके चलते उसे भी हिरासत में ले लिया गया।
सीआई मोतीलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी में डीजे की तेज आवाज पर युवक-युवतियां डांस कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर डीजे बंद करवाकर पार्टी को तत्काल समाप्त करने के निर्देश दिए। फिलहाल सभी अरेस्ट व्यक्तियों को बिंदायका थाना परिसर में रखा गया है, जहां उनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है और होटल संचालक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और प्रशासन ने ऐसे आयोजनों पर सख्त निगरानी रखने के संकेत दिए हैं।
--Advertisement--