img

Up Kiran, Digital Desk: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। जहां एक ओर महागठबंधन के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने चुपचाप अपने 16 उम्मीदवारों की सूची जारी कर माहौल गर्मा दिया है।

चौंकाने वाली बात ये है कि अब तक महागठबंधन में अंतिम सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाई है। मगर कांग्रेस ने देर रात अचानक उम्मीदवारों की घोषणा कर सभी को चौंका दिया।

कांग्रेस ने किन-किन को दिया टिकट? देखें पूरी लिस्ट

बुधवार रात, कांग्रेस की बिहार इकाई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिए उम्मीदवारों की घोषणा की। इन सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं:

औरंगाबाद: आनंद शंकर सिंह

राजापाकड़: प्रतिमा दास

बछवार: शिव प्रकाश गरीब दास

बरबीघा: त्रिशूलधारी सिंह

नालंदा: कौशलेंद्र कुमार

वसीरगंज: शशि शेखर सिंह

कुटुंबा: राजेश राम

बेगुसराय: अमिता भूषण

अमरपुर: जितेंद्र सिंह

गोपालगंज: ओम प्रकाश गर्ग

मुजफ्फरपुर: विजेंद्र चौधरी

गोविंदगंज: शशि भूषण राय

रोसड़ा: बीके रवि

लखीसराय: अमरेश कुमार

सुल्तानगंज: ललन कुमार

बिक्रम: अनिल कुमार

राजेश राम ने जताया भरोसा, बोले - "कुटुंबा मेरा परिवार है"

कुटुंबा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि कुटुंबा मेरे लिए सिर्फ़ एक निर्वाचन क्षेत्र नहीं, एक परिवार है। इस चुनाव में मैं अकेले नहीं, पूरा कुटुंबा मेरे साथ है।

राजेश राम ने दावा किया कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी और एनडीए को सत्ता से हटाया जाएगा।

महागठबंधन में अब तक नहीं बनी बात, RJD-कांग्रेस आमने-सामने

हालांकि कांग्रेस ने अपने 16 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं, मगर महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर अभी भी गतिरोध बरकरार है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस 70 सीटों की मांग कर रही है, जबकि RJD सिर्फ 52-55 सीटें देने के पक्ष में है।

दरअसल, 2020 के बिहार चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे केवल 19 सीटों पर जीत मिली थी। इसी आंकड़े को आधार बनाकर RJD इस बार कांग्रेस को कम सीटें देना चाहती है।