img

Up Kiran, Digital Desk: एक शख्स ने कभी खुद को आर्मी का मेजर बताया तो कभी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का बड़ा अफसर। इसी झूठ के दम पर उसने बिहार में तैनात एक महिला जज को अपने प्यार के जाल में फंसाया और उनसे शादी कर ली। अब उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से ढेर सारी फर्जी पहचान पत्र, चेक बुक, क्रेडिट कार्ड और कंपनी के कागजात बरामद हुए हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह कि उसके टैबलेट में दिल्ली में हाल में हुए बम धमाकों से जुड़े वीडियो भी मिले हैं।

बुधवार सुबह करीब चार बजे एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में छापा मारा। फ्लैट का दरवाजा एक महिला ने खोला। तभी वहां एक व्यक्ति आया और अपना नाम सुनीत कुमार बताया। उसके पर्स में कैबिनेट सेक्रेटेरिएट गवर्नमेंट ऑफ इंडिया का पहचान पत्र मिला जिसमें वह खुद को जॉइंट सेक्रेटरी और रॉ में डायरेक्टर (ऑपरेशन) बता रहा था। जब रॉ के अफसरों से संपर्क किया गया तो साफ हो गया कि यह आईकार्ड पूरी तरह नकली है और ऐसा कोई व्यक्ति उनके विभाग में है ही नहीं।

फ्लैट की मालकिन मंजू गुप्ता ने पुलिस को बताया कि किराएदार ने अपना नाम मेजर अमित कुमार बताया था। उसने दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर के लेटरहेड पर फर्जी पुलिस वेरिफिकेशन भी दिखाया था। जब सुनीत की पत्नी से फोन पर बात की गई जो छपरा बिहार में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हैं तो उन्होंने बताया कि उनके पति गृह मंत्रालय में गोपनीय पोस्ट पर तैनात हैं।

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सुनीत असल में लोगों को ठगने की बड़ी तैयारी कर रहा था। वह एक कंपनी खोलने की फिराक में था और इसके लिए करोड़ों रुपए जुटाने का प्लान बना चुका था। उसके पास से बरामद सामान देखकर पुलिस वाले भी दंग रह गए। दो फर्जी पहचान पत्र, बीस चेकबुक, आठ डेबिट और क्रेडिट कार्ड, पांच पैन कार्ड, दो आधार कार्ड, तीन वोटर आईडी, कंपनी के रजिस्ट्रेशन पेपर, सत्रह एग्रीमेंट, तीन लैपटॉप, दो टैबलेट और ढेर सारे बैंक डाक्यूमेंट्स मिले।

सबसे गंभीर बात यह है कि उसके टैबलेट में दिल्ली बम धमाकों से जुड़े वीडियो थे। दिल्ली में हाल में हुए ब्लास्ट के बाद खुफिया एजेंसियां पहले से ही अलर्ट पर हैं। इसलिए इस शख्स से गहन पूछताछ की जा रही है। अभी यह साफ नहीं है कि ये वीडियो उसने सिर्फ देखे थे या उसका कोई और कनेक्शन भी है।

अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि दिल्ली ब्लास्ट की वजह से मिली सूचना को तुरंत गंभीरता से लिया गया। उप निरीक्षक अक्षय त्यागी की टीम ने रात में ही छापा मारकर सुनीत कुमार को पकड़ लिया। उसके खिलाफ सूरजपुर थाने में धोखाधड़ी, जालसाजी और आईटी एक्ट की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

एक साधारण सा दिखने वाला शख्स महीनों तक हाई प्रोफाइल सोसाइटी में रॉ अफसर बनकर रहा। जज से शादी की। फर्जी कागजातों के दम पर किराया लिया और अब करोड़ों की ठगी की फिराक में था। यह मामला सिर्फ ठगी का नहीं लग रहा। दिल्ली ब्लास्ट के वीडियो ने इसे और संवेदनशील बना दिया है। अब देखना यह है कि पूछताछ में सुनीत के राज क्या क्या खुलते हैं। इस खबर पर हमारी नजर बनी रहेगी। आप भी बने रहिए।