Up kiran,Digital Desk : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बरेली में एक प्रेस वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा एसआईआर (Special Intensive Revision) को लेकर भ्रम फैला रही है, जबकि मतदाता सूची पूरी तरह सुरक्षित है और इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है।
बृजेश पाठक ने सपा को “एक खानदान की पार्टी” करार देते हुए आरोप लगाया कि सपा के नेता दूसरों की जाति का सहारा लेकर चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में लौटने का यह प्रयास उनके लिए सक्षम नहीं होगा, और अखिलेश यादव का सत्ता का सपना कभी पूरा नहीं होगा।
उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर, लॉ एंड ऑर्डर, सड़क, बिजली-पानी और स्वास्थ्य-शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं में बेहतर कार्य किया है, जिसकी वजह से जनता का भरोसा सरकार पर बना हुआ है। इसके विपरीत, उन्होंने कहा कि सपा शासन में गुंडागर्दी और अव्यवस्था का माहौल रहा था और जनता को उसका अनुभव मिला है।
बृजेश पाठक ने बरेली के पीर बहोड़ा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण भी किया और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने अस्पतालों को बेहतर सेवाएँ देने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए।




